सऊदी में हर यात्रा पर जाने वाली तीर्थ यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि वैक्सीनेशन से संबंधित सभी नियमों का पालन करें। हाल ही में टीकाकरण से संबंधित नियमों में बदलाव किया गया है। ऐसे तीर्थ यात्री जो पाकिस्तान से सऊदी जा रहे हैं उन्हें पोलियो टीका लेना जरूरी होगा।
सऊदी यात्रा कर रहे लोगों के लिए नया अपडेट
यह नया नियम उन यात्रियों पर लागू होगा जो Umrah या फिर visit/tourist और business visas पर सऊदी में यात्रा कर रहे हैं। इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जो टीकाकरण का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया जाए उस पर सरकारी या प्राइवेट अस्पताल का स्टांप होना चाहिए। यात्रियों को या फिर तो पिछले महीने में IPV (Inactivated Polio Vaccine) लिया गया होना चाहिए।

इसके अलावा पिछले 6 महीने में OPV (Oral Polio Vaccine) का वैक्सीन लिया गया होना चाहिए। वैक्सीन सऊदी यात्रा के करीब 4 सप्ताह पहले लिया गया होना चाहिए। जिस भी व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं लिया है वैसे तीर्थ यात्रियों को डिपोर्ट कर Lahore’ Allama Iqbal International Airport पर उतारा गया है।




