महा कुंभ में तीर्थ यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Alliance Air ने विमान के संचालन की घोषणा की है। एयरलाइन के अनुसार हैदराबाद और प्रयागराज के बीच डायरेक्ट विमान का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें राहत दिलाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

कब से शुरू की जाएगी Alliance Air की फ्लाइट सेवा?
बताते चलें कि Alliance Air की फ्लाइट सेवा 11 फरवरी से शुरू की जाएगी और इसका संचालन 25 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार 3 दिन की फ्लाइट सेवा दी जाएगी।
सोमवार और शुक्रवार को फ्लाइट हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Airport (RGIA) से 9.35 a.m में प्रस्थान करेगा और प्रयागराज में 12.15 p.m में पहुंचेगा। रिटर्निंग की बात करें तो प्रयागराज से फ्लाइट 12:40 p.m. में प्रस्थान करेगी और हैदराबाद में 3:20 p.m में पहुंचेगी। वहीं मंगलवार को विमान हैदराबाद से 2.20 p.m में प्रस्थान करेगी और प्रयागराज में 5.00 p.m में पहुंचेगी। रिटर्निंग की फ्लाइट 5.25 p.m प्रस्थान करेगी और 8.05 p.m में हैदराबाद पहुंचेगी।





