देश विदेश में यात्रा के इच्छुक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। समय समय पर यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। IRCTC के द्वारा इस बार भी टूर पैकेज की घोषणा की गई है। यात्रियों को काफी कम कीमत में टूर पैकेज की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस बार रॉयल भूटान इंटरनेशनल रेल नामक पैकेज लॉन्च किया गया है।

IRCTC की तरफ लॉन्च किया गया है भूटान का पैकेज
बताते चलें कि आईआरसीटीसी की तरफ से यह पैकेज लॉन्च किया गया है। यह पैकेज 9 रात और 10 दिनों का होगा। इसकी शुरुआत 15 फरवरी/22 फरवरी/1 मार्च/8 मार्च/15 मार्च/22 मार्च (हर शनिवार) को कोलकाता से की जा रही है। इस दौरान यात्रियों को ट्रेन से सफर कराई जाएगी। इस पैकेज के दौरान लोगों के रहने और खाने की सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
उन्हें कंचन कन्या एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा कराई जाएगी। यात्रियों के ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी। ध्यान रखें कि इस पैकेज के लिए यात्रियों को कुछ रकम का भुगतान करना होगा जिसकी शुरुआती कीमत 63900 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1884505915275239884?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1884505915275239884%7Ctwgr%5E9a24d95922a98028f3d1d4e15887522ce940b354%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1276176610750051544.ampproject.net%2F2501142147000%2Fframe.html




