सऊदी में Ministry of Municipalities and Housing के द्वारा टोबैको को लेकर अहम जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने कहा है कि supermarkets, kiosks, और मेजर मार्केट में तंबाकू के बिक्री पर पाबंदी लगाने का सुझाव दिया गया है।

मंत्रालय ने पब्लिक सर्वे प्लेटफार्म पर दी जानकारी
बताते चलें कि मंत्रालय के द्वारा इस बात की जानकारी public survey platform Istitlaa पर दी गई है। दरअसल इसकी मदद से पहले लोगों के विचार और भावनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। सऊदी में तंबाकू की बिक्री पर पहले से ही कई तरह के नियम कानून किए जाएंगे। तंबाकू की बिक्री के लिए Saudi Food and Drug Authority (SFDA) के द्वारा कई नियम तय किए जाएंगे जिनके पालन के बाद ही तंबाकू के बिक्री की अनुमति दी जाती है।
नियम के अनुसार टोबैको को लॉक्ड ड्रॉवर में रखना होगा जो किसी भी नजर में आसानी से न आए। जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है उन्हें टोबैको खरीद पर रोक है। अगर कोई ग्राहक 18 वर्ष से कम लगता है तो तंबाकू देने के पहले उससे दुकानदार आइडेंटिफिकेशन की मांग कर सकता है। दुकानदारों को इसके नुकसान का पोस्टर भी उस स्थान पर लगाना होगा जहां ग्राहक की नज़र अधिक पड़े।




