सऊदी में घरेलू तीर्थ यात्रियों के लिए अपडेट जारी कर दिया गया है। नागरिक सहित प्रवासी घरेलू तीर्थ यात्रियों के लिए Hajj 2025 (1446) में पंजीकरण की बात कही गई है। इच्छुक तीर्थ यात्री आसानी से बुकिंग कर सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं हज के लिए बुकिंग?
बताते चलें कि इच्छुक तीर्थ यात्री आसानी से official e-portal या Nusuk app से बुकिंग कर सकते हैं। मंत्रालय ने अपील की है कि सभी को पहले रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें हेल्थ फॉर्म भी भर लेना चाहिए। अपने spouses के साथ साथ परिवार जनों का भी हेल्थ फॉर्म भर लें।
इसके बाद हज बुकिंग की भी जानकारी दे दी जाएगी। पंजीकरण complete होने के बाद हज पैकेज की जानकारी दी जाएगी। यह साफ-साफ कहा गया है कि उन तीर्थ यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने अभी तक एक भी बार हज नहीं किया है। यात्रा के दौरान उन्हें सभी नियमों के पालन करना होगा। हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा सुरक्षा गाइडलाइन जारी किए गए हैं।




