दिल्ली से अहमदाबाद जा रही Akasa Air की flight QP 1146 के कैंसिल होने की खबर सामने आई है। विमान को प्रस्थान के करीब 5 मिनट पहले स्थगित किया गया है जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बात पर यात्री काफी नाराज़ हो गए जिन्होंने इस यात्रा के लिए पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी उनकी यात्रा शुरू भी नहीं हो पाई।

Airline के खिलाफ लगाया नारेबाजी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि मंगलवार को फ्लाइट को प्रस्थान करीब 10.30 pm में करना था। लेकिन विमान में करीब 1 घंटे की देरी रही जिसके लिए यात्री नाराज नजर आएं। लेकिन फिर करीब 10.45 pm में यह घोषणा कर दी गई कि विमान को ही कैंसिल कर दिया गया है।
इसके बाद कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट अधिकारियों से बहस भी किया और अपना जवाब मांगा। कई यात्री एयरपोर्ट पर ही बैठे रहें। कहा गया है कि एयरलाइन के द्वारा अभी फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि विमान को क्यों स्थगित किया गया है। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि इस वजह से उन्हें काफी दिक्कत हुई है।
Had to take flight AI2959 air India at a cost of ₹ 24360/- . Please also arrange for reimbursement of the difference in cancellation amount and the cost incurred to travel back @AkasaAir @dgca
— Umesh Ved (@umeshved2) February 12, 2025




