Reserve Bank of India (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट को 6.25 percent तक कम किया है। इससे ग्राहकों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। बैंकों के द्वारा लोन रेट में कटौती कर दी जाएगी। इसका असर Fix Deposit के ब्याज दरों पर पड़ेगा। ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना फायदेमंद लगता है क्योंकि इसमें मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता। कई स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा ग्राहकों को बढ़िया ब्याज दर दिया जा रहा है।

Small finance banks पर 9.42 per cent मिल रहा है ब्याज दर
बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार Small finance banks पर 9.42 per cent interest मिल रहा है जिसके लिए ग्राहकों को अपना 1500 दिन के लिए जमा करना होगा। वहीं AU Small Finance Bank की तरफ से 8.88 per cent interest rate दिया जा रहा है जिसके लिए रकम को 18 महीने के लिए जमा करना होगा।
Suryodaya Bank के द्वारा 5 साल के टेन्योर पर 9.42 percent ब्याज दर मिल रहा है। Utkarsh Small Finance Bank के द्वारा 1500 दिन के टेन्योर पर 9.42 percent ब्याज दर मिल रहा है। Jana Small Finance Bank के 365 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 8.75 percent ब्याज दर मिल रहा है।




