संयुक्त अरब अमीरात में अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें भाग लेकर निवासी और प्रवासी लाखों करोड़ों का इनाम जीत सकते हैं। इस तरह के आयोजन में भारतीय प्रवासी भी भाग लेते हैं और इनाम भी जीतते हैं। हाल ही में Big Ticket draw में 33 वर्षीय भारतीय प्रवासी ने बाजी मार ली है।

भारतीय प्रवासी ने जीता Dh60,000
बता दें कि भारतीय प्रवासी Sandeep Thazhayil ने अपने 15 दोस्तों के साथ मिलकर Dh60,000 का ईनाम जीत लिया है। वह अपने परिजनों के बिना ही पिछले 10 सालों से यूएई में रह रहे हैं। वह Project HSE Manager के तौर पर काम करते हैं। उनका कहना है कि वह अपनी पत्नी और बेटी को भी इन पैसों से यूएई में लाएंगे और अपने परिवार का भविष्य सुंदर बनाएंगे।
उनका कहना है कि वह आगे भी बिग टिकट में भाग लेते रहेंगे और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी जीत उनकी होगी। उन्होंने लोगों को सिखा दिया है कि ज्यादातर टिकट खरीदने रहना चाहिए और अपनी किस्मत आजमाते रहना चाहिए एक न एक दिन जीत मिलती है। उनका कहना है कि यह आपको पता नहीं होता है कि कौन सा वक्त आपके लिए क्या लेकर आएगा। वहीं बांग्लादेशी प्रवासी Tapan Das Kala Bashi Das ने भी Dh100,000 जीत लिया है।




