Maha Kumbh Mela में तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या और आवागमन के लिए फ्लाइट की डिमांड को देखते हुए IndiGo ने नए विमानों की संचालन की घोषणा की है। पुणे से प्रयागराज के लिए विमानों का संचालन जल्द ही शुरु किया जाएगा। महाकुंभ के यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए यह खुशखबरी है।

कब से शुरू होगा Flights का संचालन?
बताते चलें कि विमानों का संचालन 16 फरवरी से होने वाला है। फ्लाइट की सेवा सोमवार से शुक्रवार और रविवार को 6 दिन दी जाएगी । शनिवार को विमानों की सेवा नहीं दी जाएगी। Flight 6E 2062 प्रयागराज से 11:10 AM में प्रस्थान करेगी और पुणे में 1:10 PM में पहुंचेगी। वहीं रिटर्निग की बात करें तो Flight 6E 2065 पुणे 2:00 PM में पहुंचेगी और Prayagraj में 4:10 PM में पहुंचेगी।
महाकुंभ में यात्रियों के बेहतर आवागमन के लिए Akasa Air, SpiceJet, और Air India की सुविधा दी जा रही है। वहीं यात्रियों का कहना है कि टिकट की कीमतें Rs 20,000 से लेकर Rs 60,000 तक का चुकी हैं जिसके कारण उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।




