कर्नाटक के Kempegowda International Airport पर एक Air India की फ्लाइट को बम से उड़ानें की धमकी दी गई है। विमान को उड़ाने की धमकी ई मेल के जरिए दी गई थी। इस मामले में तुरंत FIR दर्ज कर जांच कर दी गई है।

एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
वहीं प्रधान मंत्री के एयरक्राफ्ट को धमकी देने वाले एक व्यक्ति को Chembur इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 11 फरवरी को Mumbai Police control room को एक कॉल आया था जिसमें पीएम मोदी के एयरक्राफ्ट को धमकी दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस और दूसरी एजेंसी ने मिलकर जांच शुरू कर दी है। जिस व्यक्ति ने कॉल किया था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में यह पता चला कि आरोपी मानसिक तौर पर बीमार है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा विमानों को उड़ाने की धमकी दी जाती है।




