Air India Express ने Valentine’s Day के मौके पर यात्रियों के लिए टिकट में स्पेशल छूट की घोषणा की है। यह कहा गया है कि ऑफर के तहत यात्रियों को बेहद ही कम कीमत में टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह टिकट यात्रियों को ट्रेन से भी कम कीमत में उपलब्ध होंगे।

₹1490 तक की कम कीमत में उपलब्ध होंगे टिकट
बताते चलें कि एयरलाइन अधिकारियों के द्वारा इस बात डिटेल दी गई है कि Loyalty members को ₹1490 तक की शुरुवाती कीमत में टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। एयरलाइन के द्वारा ‘Valentine’s Day Sale’ की घोषणा की गई है। ध्यान रहे कि यह सेल घरेलू बुकिंग पर उपलब्ध होगा।
कब तक कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
इस टिकट की बुकिंग February 16, 2025 तक कर सकते हैं। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्री 25 फरवरी से लेकर 20 सितंबर 2025 तक यात्रा कर सकते हैं। एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट की बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा लॉयलिटी मेंबर्स को एक्स्ट्रा बैगेज पर भी छूट की घोषणा की गई है।
https://x.com/AirIndiaX/status/1889971702274351384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1889971702274351384%7Ctwgr%5E3ec70911b2fa9c9348b88e2a354240206fbaf309%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cnbctv18.com%2Ftravel%2Fdestinations%2Fair-india-express-celebrates-valentines-day-with-special-fares-starting-at-rs-1490-19558446.htm





