दुबई के Roads and Transport Authority (RTA) ने वाहन चालकों के लिए नया अपडेट जारी किया है। RTA ने कहा है कि Al Ain की तरह जाने वाले Exit 58 के Dubai-Al Ain Road पर अतिरिक्त एग्जिट की घोषणा की गई है।

यात्रियों के समय की होगी बचत
नए एग्जिट की मदद से Al Ain City और दुबई के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के समय की बचत होगी। शुक्रवार को आरटीए ने कहा कि इलाके में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है। Dubai-Al Ain Road का जो एग्जिट है वह Al-Faqa area के पास के U-turn tunnel के पहले निकलता है।
दुबई रोड को यात्रियों के लिए और भी बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग तरह की कदम उठाए जा रहे हैं। भीड़ के कारण यात्रियों को आवागमन में परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। 430-metre deceleration lane का कंस्ट्रक्शन भी किया जाएगा जिससे यात्रियों को सुविधा हो।




