नागरिक बैंक में अपना पैसा जमा करते हैं ताकि उनके साथ किसी तरह की ठगी न हो। बैंक में पैसे सुरक्षित रहते हैं और उनपर ब्याज दर के तौर पर अतिरिक्त लाभ भी मिलता है। लेकिन अगर सावधानी नहीं बरती गई तो नई तकनीक के इस जमाने में साइबर अपराधी आसानी से लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

लोगों के साथ की जा रही है ठगी
बताते चलें कि इस मामले में सोशल मीडिया X पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा चेतावनी जारी की गई है। यह कहा गया है कि लोगों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए। डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल कर ग्राहकों के साथ तभी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। इन्वेस्टमेंट स्कीम की जानकारी देते हुए लोगों के साथ वीडियो कॉल के जरिए फ्रॉड की संभावना बढ़ गई है।
एसबीआई में सोशल मीडिया के जरिए या साफ-साफ कहा है कि किसी भी अधिकारी के द्वारा किसी भी इन्वेस्टमेंट स्कीम की जानकारी टेलीफोन या किसी भी कॉन्टैक्ट माध्यम से नहीं दी जाती है। अगर आपके पास इस तरह का कॉल आ रहा है तो सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी शेयर न करें।
https://x.com/TheOfficialSBI/status/1868645687170322699?t=UF1Eb54wXraugrNA_zGURw&s=08




