संयुक्त अरब अमीरात में National Centre of Meteorology (NCM) के द्वारा मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है। NCM ने इस बात की जानकारी दी है कि रविवार, 16 फरवरी से लेकर मंगलवार 18 फरवरी तक हल्की से लेकर मॉडरेट बारिश की संभावना की जानकारी दी गई है।

अलग अलग इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि देश के अलग अलग इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। कहा गया है कि यह बारिश coastal, northern और eastern regions में हो सकती है। इसके कारण धूल भरी आंधी भी आ सकती है।
इस तरह के मौसम के दौरान वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। हादसे की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए यह जरूरी है कि वाहन चालक मौसम का अपडेट लेकर ही घर से निकलें। साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन भी करें।





