UAE में पार्किंग को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है। दुबई के Burjuman Mall के द्वारा ticketless paid parking system को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस सिस्टम में Automatic Number Plate Recognition cameras का इस्तेमाल किया जाता है जिससे वाहन चालकों को अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं होती है।

Mall of the Emirates और Deira City Centre में भी इसका किया जा रहा है इस्तेमाल
बताते चलें कि Mall of the Emirates और Deira City Centre में भी इस सिस्टम का इस्तेमाल पहले से ही किया जा रहा है। दुबई मॉल में भी यह सिस्टम पिछले साल जुलाई में शुरू कर दिया गया था। इस पार्किंग सिस्टम में वाहन चालकों को फिजिकल टिकट लेने की जरूरत नहीं होती है।
यह (ANPR) कैमरा पर काम करता है जिसकी मदद से वाहन का लाइसेंस नंबर प्लेट सहित पार्किंग शुल्क कैलकुलेट किया जाता है। वाहन चालकों के लिए ‘Find My Car’ service और पार्किंग एरिया नेविगेशन को अपडेट किया जायेगा। अभी फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि ticketless parking की शुरुआत कब की जाएगी।





