भारत में विदेशी करेंसी स्मगलिंग की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को Kempegowda International Airport के Central Industrial Security Force (CISF) ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।

Rs 2.12 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद की गई
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपियों के पास Rs 2.12 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है। तीनों व्यक्ति श्रीलंका के रहने वाले हैं। इस मामले में Vimalraj Thuraisingam, Thileepan Jayanthikumar, और भारतीय नागरिक Veera Kumar गिरफ्तार किया गया है। Crime and Intelligence Wing के अधिकारी के द्वारा कहा गया है कि इस मामले में जांच शुरू कर दिया गया है।
आरोपियों के पास Euros, US Dollars, Rials, बरामद किया गया है। आरोपी को कस्टडी में ले लिया गया है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह व्यक्ति बड़े स्मगलिंग नेटवर्क से तो नहीं मिला हुआ है।





