Fix Deposit किसी भी ग्राहक के लिए सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसमें उन्हें किसी तरह के नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि इसपर मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं होता। यही कारण है कि सीनियर सिटीजंस फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना एक बेहतर विकल्प समझते हैं। अभी भी कई ऐसे बैंक हैं जो सीनियर सिटीजन को 9.1% तक का इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं।

किन बैंकों में मिल रहा है 9.1% तक का ब्याज दर?
बताते चलें कि Suryoday Small Finance Bank के द्वारा सीनियर सिटीजन को 9.1% ब्याज दर मिल रहा है। वहीं Unity Small Finance Bank के द्वारा 5 साल के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 8.65% का ब्याज दर मिल रहा है। NorthEast Small Finance Bank के द्वारा 5 साल के टेन्योर पर 8.5% interest rate मिल रहा है।
Utkarsh Small Finance Bank के द्वारा 5 साल के टेन्योर पर सीनियर सिटीजन को 8.35% interest rate मिल रहा है। Jana Small Finance Bank अपने ग्राहकों को 5 साल के टेन्योर पर 8.2% interest rate दे रहा है। सीनियर सिटीजंस को सामान्य नागरिक को के मुकाबले अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ मिलता है।





