देश विदेश आवागमन की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एयरलाइन के द्वारा समय समय पर सेल ऑफर की घोषणा की जाती है। इसी सेल ऑफर के तहत उन्हें कई अलग अलग स्थानों पर कम टिकट प्राइस में घूमने का मौका मिलता है। Sharjah बेस्ड Air Arabia ने भी super seat sale की घोषणा कर दी है।

500,000 seats पर मिल रहा है ऑफर
बताते चलें कि यात्रियों को करीब 5 लाख सीट पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। डिस्काउंट के इन सीट की शुरुआती कीमत Dh129 तय की गई है। यह सेल ऑफर लिमिटेड समय के लिए होगा इसी दौरान आपको टिकट की बुकिंग करनी होगी ताकि टिकट शुल्क में छूट मिल सके। टिकट की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।
बताया गया है कि यह सेल 17 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक चलने वाली है। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्री 1 सितंबर 2025 से लेकर 28 मार्च 2026 तक भ्रमण कर सकते हैं। एयर अरेबिया के द्वारा मिडिल ईस्ट, एशिया और यूरोप के अलग अलग स्थानों के लिए फ्लाइट सेवा दी जाती है।




