रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा हाल ही में रेपो रेट में बदलाव किया गया है। दरअसल रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 basis points (bps) की कटौती की है। रेपो रेट को 6.50% से घटाकर 6.25% कर दिया गया है। ऐसे में बैंकों के द्वारा फिक्स डिपॉजिट से लेकर सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में भी बदलाव किया जा रहा है। रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों के द्वारा ब्याज दरों में भी कटौती की शुरुआत हो चली है। Kotak Mahindra Bank ने भी अपने ब्याज दरों को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया है।

Kotak Mahindra Bank ने सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में किया बदलाव
बताते चले कि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है जो कि 5 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक के जमा पर लागू होगा। सेविंग अकाउंट पर लागू किया गया नया दर 17 फरवरी 2025 से लागू होगा।
कितना मिल रहा है सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर?
सेविंग अकाउंट पर मिल रहे ब्याज दर की बात करें तो 50 लाख रूपये तक के जमा पर 3% per annum का ब्याज मिल रहा है। बैंक ने 5 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर को 3.50% से घटाकर 3% कर दिया गया है। वहीं 50 लाख रुपए से ऊपर के सेविंग अकाउंट के रकम को 4% से घटाकर 3.50% कर दिया गया है।




