संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासियों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सेवा का विस्तार किया गया है। अब अधिक संख्या में भारतीय प्रवासी वीजा ऑन अराइवल की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। पहले यह सेवा चुनिंदा भारतीयों के लिए उपलब्ध थी जिसकी संख्या अब बढ़ा दी गई है।

6 और देशों के ग्रीन कार्ड वालों को मिलेगी सुविधा
बताते चलें कि 6 और देशों के ग्रीन कार्ड वालों को यूएई में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जाएगी। पहले यह सेवा European Union (EU), the United States (US), या the United Kingdom (UK) के रेजिडेंस वीजा धारकों को ही मिल रही थी जिसे अब बढ़ाकर Singapore, Japan, South Korea, Australia, New Zealand, और Canada को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।
यानी कि ऐसे भारतीय जिनके पास Singapore, Japan, South Korea, Australia, New Zealand, या कनाडा का ग्रीन कार्ड या रेजिडेंसी परमिट है तब वह यूएई का वीजा ऑन अराइवल के लिए एलिजिबल हैं। 14 दिन के इस एंट्री वीजा का शुल्क Dh200 है। वहीं 60 दिन के एंट्री वीजा का शुल्क भी Dh250 है।




