दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) जल्द ही बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक 11.56 किलोमीटर लंबे मेट्रो लिंक का निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है। केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
अभी यात्रियों को हो रही परेशानी
वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन या मजेंटा लाइन से आने वाले यात्रियों को ब्लू लाइन के सेक्टर-52 स्टेशन पर उतरना पड़ता है। वहां से ई-रिक्शा या पैदल जाकर एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचते हैं। नई मेट्रो लाइन बनने के बाद बॉटेनिकल गार्डन से सीधा सेक्टर-142 तक मेट्रो सेवा मिलेगी, जिससे यात्रा आसान होगी।
अगले महीने पूरा होगा सर्वेक्षण
NMRC अगले महीने साइट का पूरा सर्वे कर लेगा। इस दौरान मिट्टी की जांच और स्थलाकृति सर्वेक्षण किया जाएगा, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकेगा।

मेट्रो रूट की खास बातें
🔹 लंबाई – 11.56 किलोमीटर
🔹 कुल मेट्रो स्टेशन – 8
🔹 लागत – ₹2254 करोड़ (अनुमानित)
🔹 फायदा – नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बीच सीधी कनेक्टिविटी
NMRC के दो बड़े मेट्रो प्रोजेक्ट
- बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक (11.56 KM)
- नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 तक (5 KM)
➡️ ये दोनों प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजे गए हैं।
अधिकारियों का बयान
नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम ने बताया कि मेट्रो लिंक प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाएगा, ताकि ग्रेटर नोएडा और आगामी नोएडा एयरपोर्ट तक सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी मिल सके।




