Oman Air के द्वारा घरेलू रूट पर आवागमन को लेकर नया अपडेट जारी किया है। Muscat-Salalah रूट पर फ्लाइट टिकट कीमतों की जानकारी दी गई है। एयरलाइन का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नया फैसला लिया गया है।
कितना लग रहा है किराया?
एयरलाइन के द्वारा कहा गया है कि Economy Saver category के लिए एक राउंड ट्रिप के लिए RO61 का भुगतान करना होगा। वहीं इसमें 7 kg cabin baggage को भी शामिल किया गया है। Economy Flexible category के लिए प्रति राउंड ट्रिप के लिए RO 64 किराया तय किया गया है जिसमें 20 kg checked baggage को भी शामिल किया गया है।
बताते चलें कि Dhofar Governorate के लिए Oman Air के द्वारा बड़ी संख्या में फ्लाइट सेवा दी जाती है। Khareef और दूसरे सीजन में यात्रियों के लिए 12 daily flights की सुविधा दी जा रही है। एयरलाइन के अनुसार इकोनॉमी क्लास का अधिकतम लाभ उठाने के लिए यात्रियों को एडवांस में टिकट की बुकिंग करनी चाहिए।