Indira Gandhi National Open University (IGNOU) में डिस्टेंस पढ़ाई के प्लानिंग बना रहे हैं युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अभी फिलहाल इग्नू ने अपने रजिस्ट्रेशन डेड लाइन को February 15, 2025 तक बढ़ाया था लेकिन इसे एक बार और बढ़ा दिया गया है। Admission की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए यह अच्छी खबर है।

28 फरवरी 2025 तक बढ़ाई गई डेडलाइन
बताते चलें कि 28 फरवरी 2025 तक डेडलाइन बढ़ाई गई है। यह एक्सटेंशन सभी open, distance learning (ODL) और online programmes के लिए लागू होगा। जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है इग्नू के आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट से आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। इग्नू के 200 से भी अधिक कोर्स की पढ़ाई करवाई जाती है।
- पंजीकरण के लिए सबसे पहले IGNOU, i.e., ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा।
- इसके बाद homepage पर जाकर रजिस्टर योरसेल्फ पर क्लिक करना होगा।
- फिर अपने अकाउंट में लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फिर शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट करें।
- फिर अपना कन्फर्मेशन फॉर्म सेव कर लें।




