सऊदी से देश विदेश आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए एयरलाइन के द्वारा सील की घोषणा की गई है जिसके तहत यात्रियों को काफी कम कीमत में टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। यह डील सऊदी की Airline flyadeal के द्वारा दी जा रही है।

बेहद ही कम कीमत में प्रदान किया जा रहा है Flight Ticket
बताते चलें कि यात्रियों को SAR 99 जितनी कम कीमत में ही फ्लाइट टिकट की सुविधा दी जा रही है। यह छूट यात्रियों को करीब 500,000 domestic seats पर मिल रही है। दरअसल यात्रियों को यह छूट आने वाले Saudi Founding Day के मौके पर मिल रही है। यात्रियों को यह ऑफर 16 घरेलू डेस्टिनेशन के लिए मिल रहा है।
कब से कब तक कर सकते हैं टिकट की बुकिंग
एयरलाइन के बयान के अनुसार यात्री टिकट की बुकिंग 20 फरवरी तक कर सकते हैं। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्री 1 मार्च से लेकर 22 अक्टूबर तक यात्रा कर सकते हैं। सऊदी नागरिकों और प्रवासियों के लिए बेहतर यात्रा सेवा दी जा रही है।




