संयुक्त अरब अमीरात में मौसम को लेकर नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी। कई इलाकों में हल्की बारिश की खबर भी है। इस दौरान लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

इन इलाकों में बारिश को लेकर जारी किया गया था अलर्ट
बताते चलें कि डिपार्टमेंट के अनुसार Khor Fakkan, Maleha, Al Dhaid, और Al Hamriya में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी। वहीं दुबई में Al Marmoon, Margham और Dubai International Airport पर हल्की बारिश हुई है वहीं Palm Jumeirah में भारी बारिश हुई है। इस तरह की बारिश की बावजूद भी मौसम सुहाना बना रहा और आंतरिक इलाकों में तापमान 26°C से लेकर 32°C तक पहुंच गया है।
वहीं कोस्टल इलाकों में यह तापमान 25°C से लेकर 29°C तक रहा और पहाड़ी इलाके में यह तापमान 18°C से लेकर 22°C तक रहा। हवा की गति 30 km/h तक हो सकती है। इस दौरान वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।





