अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो किफायती कीमत में Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इसे Rs 29,999 में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है जिसके बाद इसे काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

क्या हैं Motorola Edge 50 Neo के स्पेसिफिकेशन?
Motorola Edge 50 Neo के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 120Hz refresh rate, HDR10+ support, और 3000 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.4-inch LTPO pOLED display दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 chipset दिया गया है।
वहीं इसमें triple camera setup भी दिया गया है जिसमें 50-megapixel primary camera, 10-megapixel telephoto lens और 13-megapixel ultrawide lens भी दिया गया है। वहीं इसमें 4310mAh battery वाला 68W चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
इसकी कीमत की बात करें तो इसे jiomart पर Rs 20,490 में लिस्ट किया गया है। इसके बाद 31% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। बैंक ऑफर में Rs 2,250 की छूट दी जा रही है। जिस से इसकी कीमत 18,000 तक आ चुकी हैं।





