संयुक्त अरब अमीरात के Ministry of Education के द्वारा रमजान के दौरान स्कूल संचालन को लेकर नई अपडेट जारी कर दी गई है। मंत्रालय ने कहा है कि पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

छात्रों को स्कूल में शुक्रवार को मिलेगी डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि रमजान के महीने में हर शुक्रवार को पब्लिक स्कूल में डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा मिलेगी। लेकिन अगर कोई पैरेंट्स अपने बच्चों को शुक्रवार को स्कूल के भेजना चाहते हैं तो उन्हें इसकी सुविधा प्रदान की जाएगी। इस दौरान बच्चे के आवागमन की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी।
दरअसल मंत्रालय के द्वारा “Ramadan with the Family” की पहल शुरू की गई है। इसके अलावा मंत्रालय के द्वारा एक सर्कुलर भी जारी किया गया है। रमजान के दौरान लोगों में बेहतर एनवायरनमेंट सपोर्ट तय किया गया है। रमजान के दौरान शुक्रवार को शिक्षक स्कूल में जाएंगे। वहीं पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए रमजान के दौरान कम टाईम के लिए काम करना होगा।




