ओमान में समय पर सैलरी ना मिलने के कारण तीन भारतीय प्रवासी समुद्र के रास्ते भारत भाग कर आए हैं। तीनों को गिरफ्तार कर इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। 3000 किमी का सफर नाव से तय कर वह भारत लौटे हैं।

कंपनी निकाल लिया था पासपोर्ट जब्त
भारत के तमिल नाडू के रहने वाले जेम्स फ्रैंकलिन मोसेस (50), रॉबिनस्टन (50) और डेरोज अल्फांसो (38) ओमान में एक कंपनी में काम करते थे जहां पर उन्हें मछली पकड़ने का काम दिया गया था। उन तीनों का कहना है कि उन्हें काम के बदले में सैलरी नहीं दी जा रही थी और उन्हें परेशान किया जा रहा था। कंपनी वालों ने उनका पासपोर्ट जप्त कर लिया था जिसके कारण तरीके से भारत नहीं लौट सकते थे।

आखिरकार तंग होकर उन्होंने भारत वापस लौटने का फैसला लिया इसके लिए उन्होंने कंपनी की ही नाव ले ली और जीपीएस सिस्टम की मदद से 3000 किलोमीटर का डिस्टेंस तय करके वह भारत पहुंचे। तीनों को कर्नाटक के उडुपी तट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर पासपोर्ट एक्ट 1920 की धारा 3 और भारतीय समुद्री क्षेत्र एक्ट 1981 की धारा 10, 11 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कहा गया है कि उनका मकसद केवल सुरक्षित घर पहुंचना था।




