संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए नई अपडेट जारी की गई है। दरअसल मार्च 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों की घोषणा की गई है। शुक्रवार को यूएई फ्यूल प्राइस कमिटी के द्वारा नई शुल्क लिस्ट जारी किया गया है।

अब वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल के लिए कितना चुकाना होगा शुल्क?
बताते चलें कि अब वाहन चालकों को Super 98 petrol के लिए Dh2.73 per litre का भुगतान करना होगा जो कि फरवरी में Dh2.74 प्रति लीटर था। Special 95 के लिए वाहन चालकों को Dh2.61 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा जो कि फरवरी में Dh2.63 प्रति लीटर था।
E-Plus कैटिगरी के पेट्रोल की बात करें तो इसके लिए वाहन चालकों को Dh2.54 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा जो कि फरवरी में Dh2.55 था। वहीं डीजल की कीमत की बात करें तो Dh2.77 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा।





