संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए नया अपडेट जारी करते हुए कहा गया है कि अगर वह टाइम पर अपना जुर्माना चुकाते हैं तो उनके लिए राहत होगी। अबू धाबी के वाहन चालकों के लिए बड़ी छूट की घोषणा की गई है।

वाहन चालकों के लिए 35% छूट की घोषणा की गई
बताते चलें कि वाहन चालकों के लिए इस बात की जानकारी दी गई है कि अबू धाबी में जुर्माने पर 35 per cent छूट की सुविधा दी जाएगी। यह छूट उन वाहन चालकों को दी जाएगी जो समय पर जुर्माने को चुकाते हैं।
कहा गया है कि वाहन चालक के द्वारा अगर जुर्माना 60 दिन के अंदर चुके जाता है तो उन्हें जुर्माने पर 35% की छूट मिलेगी। अगर 60 दिन के बाद चुकाया जाता है तो वाहन चालक को 25 per cent की छूट मिलेगी। दरअसल वाहन चालकों के लिए ‘Pay early, gain surely’ पहल की शुरुवात की गई है जिसकी मदद से वाहन चालकों को जुर्माने पर छूट दी जा रही है।





