अगर किसी बैंक अकाउंट में अचानक से करोड़ों की रकम आ जाए तो लोग जरूर खुश होकर पैसे खर्च करने लगेंगे। लेकिन लोगों को कभी भी इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए। यह गलती उन्हें महंगी पड़ सकती है। अमेरिका की सिटी बैंक में कुछ इसी तरह की घटना सामने आई है।
बैंक ने ग्राहक के अकाउंट में जमा कर दिए अकाउंट में 81 ट्रिलियन डॉलर
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि यह घटना पिछले साल अप्रैल की है जब एक बैंक को एक व्यक्ति के अकाउंट में कुछ रकम जमा करनी थी लेकिन इसके बदले में उसके अकाउंट में 81 ट्रिलियन डॉलर जमा हो गए। दरअसल उस बैंक को उस व्यक्ति के अकाउंट में मात्र 280 डॉलर ही जमा करना था लेकिन यह बड़ी अमाउंट जमा हो गई।
इस गलती के करीब 90 मिनट बाद इस मामले की जानकारी अधिकारियों को मिली जिसके बाद रकम को वापस सुरक्षित निकाला गया। इसे ‘नियर मिस’ के रूप में बताया गया है। राहत की बात यह थी कि जिस व्यक्ति के अकाउंट में यह रकम ट्रांसफर किया गया था उसने उस पैसों को हाथ भी नहीं लगाया था।