संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित साप्ताहिक Big Ticket में निवासियों सहित प्रवासियों को भी भाग लेने की अनुमति होती है। इसमें भाग लेकर कोई भी प्रवासी करोड़ का इनाम तक जीत सकता है। हाल ही में अबू धाबी में आयोजित बिग टिकट में Pakistani और Portuguese प्रवासी ने Dh250,000 का ईनाम जीत लिया है।
ऑनलाईन खरीदा था Ticket
बताते चलें कि मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले Nadeem Afzal ने जिस टिकट पर जीत पाई है उसे उन्होंने ऑनलाईन खरीदा था। वहीं 58 वर्षीय Edward Fernandes दुबई में पिछले 29 सालों से रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह बिग टिकट का टिकट वर्ष 2004 यानी कि करीब 20 सालों से खरीद रहे हैं।
Edward का कहना है कि वह इस जीते गए रकम का कुछ हिस्सा लोन चुकाने और कुछ अपने बच्चे के मेडिकल खर्च के तौर पर करेंगे। उन्होंने कहा कि वह आगे भी टिकट खरीदने रहेंगे और उन्हें उम्मीद है कि इससे भी बड़ी जीत उन्हें मिलेगी। उन्होंने मार्च के लिए तीन टिकट खरीद रखा है उन्होंने उम्मीद है कि वह जरूर जीतेंगे।
कैसे खरीद सकते हैं Big Ticket?
अगर आप ऑनलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो www.bigticket.ae पर जाकर ऑनलाईन टिकट खरीद सकते हैं। वहीं Zayed International Airport या Al Ain Airport पर जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं।