संयुक्त अरब अमीरात में अलग-अलग तरह की वीजा प्रोग्राम की सुविधा प्रदान की जाती है जिसकी मदद से विदेश के प्रवासियों को यूएई में रहने और काम करने का मौका मिलता है। उन्हीं वीजा सेवाओं में से एक है Golden Residency वीजा जिसे प्राप्त करने के लिए किसी भी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए कुछ सख्त क्राइटेरिया तय किए गए हैं जिसे पूरा करने वाले व्यक्ति को ही यह वीजा दिया जाता है। इस वीजा की वैधता 10 साल की होती है।
हाल ही में 16 हज़ार से अधिक लोगों को प्रदान किया गया है Golden Residency
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा 16,456 outstanding students और educational specialists को यह गोल्डन रेजिडेंसी वीजा दिया गया है। इनमें यूएई के ही मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 5,246 graduates, 337 एजुकेशन स्पेशलिस्ट, ग्लोबल संस्थानों से 147 ग्रैजुएट्स साथ ही शिक्षा क्षेत्र के ही 16 elite scholars को यह वीजा दिया गया है।
28 फरवरी को Emirati Education Day के मौके पर Maj-Gen Suhail Saeed Al Khaili के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। उनका कहना है कि यूएई विश्व शिक्षा जगत के एक अहम पायदान पर है। इन स्पेशल वीजा प्रोग्राम की मदद से अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे युवाओं के जीवन को नई दिशा मिलेगी।