संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले लाखों भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। Akasa Air के द्वारा भारत के दो शहरों से यूएई के लिए फ्लाइट के संचालन की घोषणा कर दी गई है। यूएई के अबू धाबी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा कर दी गई है।
Abu Dhabi के लिए दो डायरेक्ट विमानों के संचालन की घोषणा
बताते चलें कि भारत के दो शहरों, बेंगलुरु और अहमदाबाद से दैनिक डायरेक्ट विमानों का संचालन यूएई के अबू धाबी के लिए किया जाएगा। बेंगलुरु से पहली फ्लाइट Kempegowda International Airport से 1 मार्च को प्रस्थान किया था।
वहीं अहमदाबाद से Sardar Vallabhbhai Patel International Airport से अबू धाबी के Zayed International Airport के लिए फ्लाइट प्रस्थान करेगी। इस रूट पर विमान की संचालन की शुरुआत के बाद दोनों देशों के बीच आवागमन करने वाले भारी संख्या में भारतीय कामगारों को लाभ मिलेगा। एयरलाइन की को फाउंडर के अनुसार इससे दोनों देशों के टूरिज्म, ट्रेड और कल्चरल एक्सचेंज को विस्तार मिल सकेगा।