Emirates Airline के द्वारा नए स्थानों के लिए विमानों के संचालन की घोषणा कर दी गई है। एयरलाइन के द्वारा दुबई से नए स्थान के लिए फ्लाइट संचालन की घोषणा की गई है। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि इससे दोनों देशों के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान की जा सकेगी।
China, Vietnam और Cambodia के लिए शुरू किया जाएगा संचालन
बताते चलें कि एयरलाइन के द्वारा कहा गया है कि विमान का संचालन चीन, वियतनाम और कंबोडिया के लिए शुरू किया जाएगा। सोमवार को एयरलाइन ने बताया कि इन स्थानों के लिए डायरेक्ट Flight का संचालन शुरू किया जाएगा।
फ्लाइट के शुरुआत की टाईमिंग की बात करें तो चीन के Shenzhen शहर के लिए विमान की सेवा 1 जुलाई से शुरू की जाएगी। वियतनाम की बात करें तो Da Nang के लिए 4 साप्ताहिक विमानों की सेवा 2 जून से शुरू की जाएगी। वहीं 3 जून से कंबोडिया के Siem Reap के लिए तीन साप्ताहिक विमानों की सेवा दी जाएगी। दुबई से विमान 10:05am में प्रस्थान करेगी और 11pm में Shenzhen में पहुंचेगी।