संयुक्त अरब अमीरात से सऊदी में उमराह के लिए जाने की प्लानिंग कर रहे तीर्थ यात्रियों के लिए Ministry of Foreign Affairs के द्वारा अपडेट जारी कर दिया गया है। मंत्रालय के अधिकारियों के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है कि सभी लोगों को यात्रा के पहले अपने डॉक्यूमेंट व्यवस्थित कर लेने चाहिए।
बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री उमराह पर जाने वाले हैं
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रमजान के दौरान उमरा तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। ऐसे में यात्रा के दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए सभी डॉक्यूमेंट पास होना चाहिए। तीर्थ यात्रियों को एडवांस में टीकाकरण कर लेना चाहिए।
तीर्थ यात्रियों को सजा दिया गया है कि उन्हें सभी डाक्यूमेंट्स का इलेक्ट्रॉनिक कॉपी अपने फोन में रखना चाहिए ताकि यात्रा के दौरान आसानी से वेरिफिकेशन हो सके। Nusuk app के जरिए Umrah permit प्राप्त कर सकते हैं। उमराह के लिए यात्रा करने वालों को Ministryy of Foreign Affairs website या the UAEMOFA app के ‘Twajudi’ service से पंजीकरण करा लेना चाहिए। किसी भी तरह की मदद के लिए 0097180024 पर संपर्क कर सकते हैं।