DUBAI में वीजा संबंधित नियमों को आसान बनाने के लिए General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा प्रवासियों के लिए नया AI-powered डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया गया है।
मिनटों में पूरी होगी Salama प्लेटफॉर्म से वीजा रिन्यूअल की प्रक्रिया
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Salama प्लेटफॉर्म से वीजा रिन्यूअल की प्रक्रिया मिनटों में पूरी की जाएगी। वहीं वीजा रिन्यूअल का अपडेटेड डॉक्यूमेंट भी डायरेक्टली प्लेटफार्म से डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म की मदद से प्रवासी अपने फैमिली मेंबर्स का भी वीजा आसानी से रिन्यू कर सकते हैं।
Visa रिन्यूअल के लिए सबसे पहले लॉगिन करना होगा। AI ऑटोमेटिकली आवेदक का डिटेल पहचान लेना। इसके बाद वीजा स्टेटस शो होगा। इसे पता चल जाएगा कि वीजा एक्सपायर होने में कितने दिन बाकी है। वीजा रिन्यूअल का ड्यूरेशन चुनने के बाद तुरंत ही रिक्वेस्ट किया जा सकता है। ‘Salama’ AI Platform की मदद से वीजा रिन्यूअल की प्रक्रिया 2 से 3 मिनट में पूरी की जा सकेगी।