ओमान में एक प्रवासी पर अपनी ही नागरिकता के व्यक्ति को जान से मारने की धमकी मिली है। रॉयल वूमेन पुलिस ने सामने की जानकारी देते हुए कहा है कि आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी South Al Sharqiyah Governorate से कर ली गई है।
Royal Oman Police ने बयान जारी कर दी जानकारी
बताते चलें कि रॉयल ओमान पुलिस ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि एक प्रवासी को एक व्यक्ति को जान से मारने के आरोप में South Al Sharqiyah Governorate के Jalan Bani Bu Ali से गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी को कहना है कि दोनों के बीच किसी तरह के पर्सनल लड़ाई चल रही थी जिसके कारण गुस्सा होकर आरोपी ने पीड़ित की जान ले ली। आरोपी और पीड़ित एशियाई नागरिकता के हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।