संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों के लिए नया अलर्ट जारी किया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि उन्हें किसी भी कीमत पर अपना खराब हो चुका वाहन पब्लिक प्लेस पर नहीं छोड़ना चाहिए। अबू धाबी अधिकारियों के अनुसार ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें वाहन की बॉडी आदि जो कि अब इस्तेमाल के नहीं आ सकता उसे खुले में ही छोड़ दिया जाता है।

जारी की गई चेतावनी
बताते चलें कि Department of Municipalities and Transport के द्वारा चेतावनी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि ऐसा करने वाले आरोपी पर तीन तरह की पेनाल्टी लगाई जाएगी। सबसे पहले आरोपी पर Dh500 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। दूसरे उल्लंघन के तौर पर Dh1,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।
वहीं अगर व्यक्ति यही गलती तीसरी बार करता है तो उसपर Dh2,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं Law No. 2 of 2012 के अनुसार पब्लिक प्लेस पर वाहन छोड़ने वाले आरोपी पर भी Dh1,000 से लेकर Dh4,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके लिए अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।





