रमजान के मौके पर दुबई में तरह तरह के प्रतियोगिता और लकी ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेकर लोगों के पास कई तरह के ईनाम जीतने का मौका होगा। हाल ही में Dubai Gold Souk Extension के द्वारा कुछ इसी तरह की घोषणा की गई है।
किया जाएगा लकी ड्रॉ का आयोजन
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति 6 अप्रैल तक गोल्ड ज्वैलरी पर Dh500 या इससे अधिक का खर्च करता है तो वह साप्ताहिक प्राइज ड्रॉ में इंटर कर जाएगा। पार्टिसिपेट करने के लिए उन्हें QR code स्कैन करना होगा और अपना इनवॉइस अपलोड करना होगा।
वहीं रमजान प्रमोशन के तौर पर चुनिंदा दुकानों पर 50% की छूट भी दी जा रही है। इसमें ग्राहकों को gold, jewellery, precious metals पर बंपर छूट मिल रही है। रमजान के दौरान विजेता के पास Dh250,000 तक जीतने का मौका है। 1 मार्च से 6 अप्रैल तक Hind Plaza, Dubai Gold Souk Extension में इसे आयोजित किया जाएगा।