एयरलाइन के द्वारा अलग-अलग तरह के डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की जाती है जिससे यात्रियों को काफी कम कीमत में टिकट मिल जाता है। Philippines’ Cebu Pacific एयरलाइन के द्वारा भी 29th anniversary पर कुछ इसी तरह की घोषणा की गई है। Airline के द्वारा Super Seat Fest की घोषणा कर दी गई है।

दुबई से मामूली कीमत में मिल जायेगा फ्लाइट टिकट
बताते चलें कि यात्री दुबई से मनीला के लिए काफी कम कीमत में टिकट की बुकिंग कर पाएंगे। यात्री आसानी से Dh15 one-way base fare की बुकिंग कर पाएंगे जिसमें फि और सरचार्ज को नहीं जोड़ा गया है।
कब से कब तक कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?
बताते चलें कि यात्री आसानी से टिकट की बुकिंग 11 मार्च 2025 तक कर सकते हैं। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर्यटन 1 जुलाई से लेकर 30 नवंबर तक यात्रा कर सकते हैं। मनीला के natural landscapes, rich cultural heritage के साथ कई और खूबसूरत स्थल यात्रियों को काफी आकर्षित करते हैं।





