दुबई में प्रवासियों को वीजा रिन्यूअल से संबंधित किसी भी तरह के काम के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। अधिकारियों के द्वारा नई नई तकनीक की मदद से लोगों की इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है। General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की घोषणा की गई है।

GDRFA ने लॉन्च किया नया AI पॉवर्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म
बताते चलें कि GDRFA के द्वारा नया AI-powered digital platform लॉन्च किया गया है। प्रवासियों के लिए Salama नामक यह प्लेटफॉर्म काफी काम आने वाला है क्योंकि इसकी मदद से वीजा रिन्यूअल की प्रक्रिया की टाईमिंग काफी कम हो जाएगी। वहीं प्लेटफॉर्म से अपलोडेड डॉक्यूमेंट आसानी से डाउनलोड भी किया जा सकता है।
आवेदक को रिन्यूअल ड्यूरेशन और सिस्टम प्रोसेस आसानी से रिक्वेस्ट कर लेना चाहिए। फैमिली मेंबर्स के लिए रेजिडेंसी वीजा कुछ ही क्लिक्स में प्राप्त किया जा सकेगा। यानी कि इसमें अधिक टाईम नहीं लगेगा। कहा गया है कि अभी फिलहाल यह सुविधा केवल रेजिडेंस के विजा रिन्यूअल के लिए ही दिया जा रहा है। आगे इसे विस्तारित किया जाएगा।




