संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि उन्हें हर तरह से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए अगर कोई व्यक्ति यातायात नियमों का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्हें जुर्माने का भुगतान करना जरूरी होता है। अबू धाबी में वाहन चालकों के लिए जुर्माने पर छूट दी जा रही है।

जुर्माने पर दी जा रही है छूट
बताते चलें कि वाहन चालकों को वाहन जुर्माने पर करीब 35% की छूट दी जा रही है। डिस्काउंट अमाउंट पेमेंट टाईम पर छूट दी जा रही है। अगर जुर्माना 60 दिन के अन्दर भरा जाता है तो उन्हें 35% की छूट मिलती है। ध्यान रहे कि यह गंभीर उल्लंघन पर लागू नहीं होता है।
अगर जुर्माना 60 दिन के बाद चुकाया जाता है तो उसपर करीब 25% की छूट दी जा रही है। दरअसल अधिकारियों के द्वारा ‘Pay early, gain surely’ की सुविधा दी जा रही है। इससे वाहन चालकों के आर्थिक टेंशन को कम किया जा सकता है। दुबई के Roads and Transport Authority के द्वारा इन नियमों के पालन की अपील की गई है।




