रमजान के दौरान उमरा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो संयुक्त अरब अमीरात में अधिकारियों के द्वारा नहीं गाइडलाइन जारी कर दी गई है। रमजान के महीने में उमराह करना अच्छा माना जाता है। इस वक्त तीर्थ की संख्या बढ़ने के कारण कई तरह की परेशानियां सामने भी जाती हैं। लेकिन जरा सा ध्यान रखकर इन सभी परेशानियां से दूर रहा जा सकता है।

मान्यता प्राप्त एजेंसी से ही बुक करें उमराह
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा कहा गया है की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ही उमराह की बुकिंग करना चाहिए। ताकि तीर्थ यात्री को अकोमोडेशन से लेकर ट्रांसपोर्ट और वीजा संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
वहीं UAE Ministry of Foreign Affairs के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए कंप्रिहेंसिव सपोर्ट भी प्रदान किया जा रहा है। इससे उन्हें www.mofa.gov.ae और the its app के जरिए मदद दी जा रही है। 24/7 का इमरजेंसी सपोर्ट दिया जा रहा है। तीर्थ यात्री emergency contact number (0097180024) पर कॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए Mandatory vaccines, Meningococcal vaccine, Seasonal influenza vaccine और Pneumococcal vaccine लेना जरूरी है।





