अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कैबिनेट मीटिंग के दौरान दिल्ली की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए 2500 रुपए दिया जाएगा
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि आर्थिक रूप से कमजोर 21 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को यह आर्थिक रकम प्रदान की जाएगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी घोषणा में यह कहा है कि आज महिला दिवस है। आज कैबिनेट की मीटिंग में यह तय किया गया है कि महिलाओं को 2500 रुपए मंथली दिया जाएगा ।
एलिजिबिलिटी और जरूरी दस्तावेजों को लेकर अभी फिलहाल कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। इस संबंध में भी दिल्ली की महिलाओं के लिए आवश्यक जानकारी जल्द ही प्रदान की जाएगी। इस बात का ध्यान रखना होगा कि केवल उन्हीं महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जो मूल रूप से दिल्ली की निवासी हैं।





