SBI बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल अभी फिलहाल बैंक के द्वारा लोगों के लिए फेलोशिप का मौका दिया जा रहा है। एसबीआई ने यूथ फॉर इंडिया पेड इंटर्नशिप 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया हैं

‘यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2025-26’ के जरिए लोगों को काम सिखाया जाएगा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ‘यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम 2025-26’ के जरिए लोगों को काम सिखाया जाएगा। यह एक तरह से पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम है जिसके लिए उम्मीदवारों को youthforindia.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस प्रोग्राम की अवधि 13 महीने की होगी।
इस फेलोशिप को एसबीआई पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान उम्मीदवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलता है। जो भी व्यक्ति इसमें पंजीकरण करना चाहता है उसका 1 अक्टूबर 2025 से पहले किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा 21 से 32 वर्ष होना चाहिए।




