नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है मेरी जानकारी के अनुसार एनसीईआरटी के द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। National Council of Educational Research and Training (NCERT) ने युवाओं के लिए कई पदों पर नौकरी की वैकेंसी जारी की है जिसमें आसानी से आवेदन किया जा सकता है।

किन पदों पर निकाली गई है वैकेंसी?
बताते चलें कि युवाओं के लिए Production Assistant (Video and Audio), Anchor, Graphic Assistant/Artist, Video Editor, Cameraperson, और Sound Recordist के पद पर वैकेंसी निकाली गई है। एनसीईआरटी की वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन किया जा सकता है और रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सैलरी की बात करें तो 60 हज़ार रुपए महीने की तनख्वाह मिलेगी।
उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से लेकर 45 वर्ष के बीच तय की गई है। ध्यान रखें कि अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्वालीफिकेशन की मांग की गई है। बता दें कि walk-in interview के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा। Central Institute of Educational Technology (CIET), NCERT office में 17 मार्च से लेकर 22 मार्च 2025 तक स्किल टेस्ट भी किया जाएगा।





