Realme 14 5G सीरीज को लेकर नई जानकारी पेश की गई है। अगर अपने स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। नए ‘Mecha Design’ को सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह रेक्टेंगुलर मॉड्यूल dual-camera sensors, an LED flash के साथ कई स्पेशल फीचर से लैस है।

क्या हो सकते हैं Realme 14 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Realme Neo 7x से मिलता जुलता ही होगा। Realme Neo 7x को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन जल्द ही इसपर कोई खबर सामने आ सकती है। इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल की कीमत Rs 15,600 हो सकती है।
बताया गया है कि इसका मॉडल नंबर RMX5070 है। इस स्मार्टफोन को 8GB + 256GB and 12GB + 256GB options में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं यह Silver, Pink, और Titanium कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसमें 6.67-inch AMOLED display दिया गया है। यह Snapdragon 6 Gen 4 SoC से लैस है। इसमें 50MP main camera दिया गया है और 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
https://x.com/realmeglobal/status/1899688050806177913?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1899688050806177913%7Ctwgr%5E3664f62616be4552cbd9ba84f314975aef6f0c47%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.91mobiles.com%2Fhub%2Frealme-14-5g-series-global-launch-teaser-design%2F





