सोमवार को शारजाह में हुए भयानक हादसे तीन अमीराति बच्चों की जान चली गई है जिनकी उम्र 13 वर्ष लेकर 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। कहा गया है कि तीनों अपने रिलेटिव के घर इफ्तार पर जा रहे थे जब ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और यह हादसा हो गया।

13 वर्षीय बच्चा कर रहा था ड्राइविंग
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि एक 13 वर्ष से बच्चा ड्राइविंग कर रहा था। Kalba Road के पास इस हाइ स्पीड कार ने कंट्रोल खो दिया और पलट गई जिसके बाद कार में आग लग गई। इस घटना की जानकारी Sharjah Police Operations Room को शाम करीब 6:45pm में लगी।
घटना की जानकारी मिलती है तुरंत मौके पर टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी गई पता चला कि तीनों की मृत्यु मौके पर हो चुकी थी। जांच के लिए तीनों की बॉडी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस इस बात का पता लग रही है कि आखिर क्रैश कैसे हुआ।





