रमजान के दिनों में सऊदी के लिए तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इस दौरान बढ़ी हुई तीर्थ यात्रियों के भीड़ के कारण किसी को दिक्कत ना हो इसका खास ख्याल रखा जाता है। नई तकनीकी मदद से तीर्थ यात्रियों के कई समस्याओं को कम करने की कोशिश की जाती है ताकि उनकी यात्रा अच्छी हो सके।

ग्रैंड मस्जिद में interactive screens और robots को किया जाएगा इंट्रोड्यूस
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ग्रैंड मस्जिद में interactive screens और robots को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। मक्का के इस इस्लामिक स्थल ग्रैंड मस्जिद में रमजान के आखिरी 10 दिनों में तीर्थ यात्रियों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। रमजान के आखिरी 10 दिन तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी बड़ी भीड़ देखने को मिलती है।
सऊदी के Chief of the Presidency for Religious Affairs, Abdulrahman Al Sudais के द्वारा यह कहा गया है कि ग्रैंड मस्जिद में सेवाओं को डिजिटल किया जा रहा है। तीर्थ यात्रियों के सवालों के जवाब इन्हीं रोबोट्स के द्वारा दिए जाएंगे।





